Vipin Bansal

Add To collaction

अखंड भारत

कविता = (अखण्ड भारत ) 

हिंदी तब मातृभाषा कहलाएगी !
जब हिंदी घर-घर पूजी जाएगी !!
सरकारी महकमों में हिंदी !
जब लिखी बोली जाएगी !!
भाषाओं की तुला पर !
जब गुणवत्ता न तोली जाएगी !!
जब नेताओं के भाषणों में !
हिंदी जगह बनाएगी !!
मॉल बन चुके विधालयों में !
जब हिंदी परोसी जाएगी !!
हिंदी चलचित्र की दुनियाँ में !
जब पर्दे के पीछे भी, हिंदी बोली जाएगी !!
राजघरानों के बच्चों को !
जब हिंदी पढ़ाई जाएगी !!
विदेशों में जाकर भी !
जब हिंदी गर्व से बोली जाएगी !!
संसद की दीवारों को चीरकर !
जब हिंदी बाहर आएगी !!
हम हिन्द हिंदी हमारी !
जब बात समझ में आएगी !!
भारत जोड़ो की यह नीति !
तभी सफल हो पाएगी !!
माँ भारती के रथ पर चढ़कर !
जब हिंदी ध्वजा लहराएगी !!
अखण्ड भारत की यह नींव !
तभी रखी जाएगी !!
अखण्ड भारत की यह नींव !
तभी रखी जाएगी !!

विपिन बंसल

   20
7 Comments

Reena yadav

15-Sep-2022 09:37 AM

👍👍

Reply

Punam verma

15-Sep-2022 08:35 AM

बहुत खूब

Reply

Abhinav ji

15-Sep-2022 07:54 AM

Very nice👍

Reply